जगदगुरू रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह, ओम बिरला बोले-संस्कृत भाषा से ही अन्य भाषाओं का उद्गम

जयपुर: जगदगुरू रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. गुरुवार को  झालाना स्थित RIC में दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हो रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने संबोधन में सभी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. ओम बिरला ने कहा कि 'संस्कृत वेद वाणी है सभी को संस्कृत का जान अनिवार्य है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा​ कि ज्यादातर शोध संस्कृत भाषा में हुए. संस्कृत भाषा हमारी प्राचीन भाषा है. संस्कृत भाषा से ही अन्य भाषाओं का उद्गम है. उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी विरासत पर गर्व करें. दुनिया के अंदर भारतीय योग, भाषा की मांग बढ़ी है. संस्कृत भाषा की ही अन्य भाषाओं की जननी है.