गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर का नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में काफी हद तक रोल ठीक रहा

गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर का नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में काफी हद तक रोल ठीक रहा

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में काफी हद तक रोल ठीक रहा है. जहां कमी रही है, उस पर बात हुई उसे भी दुरुस्त किया जाएगा. लोगों को नए कानूनों की पूरी जानकारी हो, इसके लिए भी पहल की जाएगी. 

इस संबंध में इस बार जम्मू-कश्मीर की बारी थी. इससे पहले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समीक्षा की गई थी. इन कानूनों के क्रियान्वयन में काफी हद तक जम्मू-कश्मीर की भूमिका अच्छी रही. जहां थोड़ी-बहुत कमी रही है, उसका उल्लेख किया गया है और उसे सुधारा जाएगा. 

हालांकि कानून को लागू करना हमारी जिम्मेदारी नहीं है. केंद्र शासित प्रदेश लेकिन क्योंकि ये नए कानून हैं और लोगों को कानून के बारे में जानकारी होनी चाहिए, चुनी हुई सरकार को कुछ प्रगति करनी होगी, चाहे वह विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, सामाजिक या राजनीतिक सभाओं के स्तर पर हो, इस पर भी चर्चा हुई.

 

इससे पहले जो दो बैठक हुई थी वो सुरक्षा से संबंधित थी. अगर सुरक्षा से संबंधित बैठकों में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को शामिल न करने का फैसला लिया जाता है, तो ठीक है.