म्यांमार में NDRF का सर्च ऑपरेशन, पिछलों दिनों आए भूकंप के बाद भारत भी म्यांमार की मदद कर रहा

म्यांमार में NDRF का सर्च ऑपरेशन, पिछलों दिनों आए भूकंप के बाद भारत भी म्यांमार की मदद कर रहा

नई दिल्ली: म्यांमार में NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी है. पिछलों दिनों आए भूकंप के बाद भारत भी म्यांमार की मदद कर रहा है. एनडीआरएफ की टीम 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद मांडले में 'उ हला थीन' मठ में बचाव अभियान चला रही है. 

मठ के मलबे में अभी भी करीब 120 लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की क्रू मेंबर ने बताया कि हम पिछले चार दिनों से म्यांमार में काम कर रहे हैं. मलबे के नीचे किसी का भी ज़िंदा रहना बहुत मुश्किल है. सब कुछ खस्ताहाल हो गया है, और हमारे लिए शवों को बाहर निकालना बहुत मुश्किल है. 

 

यहां बहुत गर्मी भी है, इसलिए किसी का भी ज़िंदा रहना बहुत मुश्किल है. इतनी छोटी गली में, न तो खुदाई करने वाली मशीनें हैं, न ही क्रेन, कुछ भी नहीं चलाया जा सकता. हमें चिंता है कि लोगों को बचाते समय हम भी कुचले जा सकते हैं. अब सब भगवान के हाथ में है.