ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- लाहौर में हमने रडार सिस्टम तबाह किया, पाक सेना के 35 से 40 जवान मारे गए

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- लाहौर में हमने रडार सिस्टम तबाह किया, पाक सेना के 35 से 40 जवान मारे गए

नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर को लेकर थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. DGMO राजीव घई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद है. DG एयर ऑपरेशन एके भारती भी मौजूद है. कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य बिल्कुल साफ, आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन किया गया. कई आतंकी ठिकानों की पहचान की गई. सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया. स्ट्राइक के डर से आतंकी कैम्प खाली हुए. सेना ने आतंकियों के 9 कैम्प तबाह किए. करीब 100 आतंकियों को मारा गया. 

ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई का सबूत भी सामने है. पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सजा दी. सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया. आतंकी ठिकाने उड़ाने के सबूत दिखाए. हमने तीन बड़े आतंकियों को खत्म किया. मुदस्सर खास,हाफिज जमील और यूसुफ अजहर का खात्मा हुआ. हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल से हमला किया. हमने लक्ष्यों को सटीकता से साधा. हमारे हमलों ने पाकिस्तान को पूरी तरह चौंकाया. 7 मई को हमने आतंकी ट्रेनिंग कैंप को बर्बाद किया. मुरीदके में आतंकी ट्रेनिंग कैंप को बर्बाद किया. बहावलपुर में जैश का ट्रेनिंग कैंप तबाह किया. 

टॉप ऑफिसर भी मारे गए:
लाहौर में हमने रडार सिस्टम तबाह किया. पाक सेना के टॉप ऑफिसर भी मारे गए. पाकिस्तान ने कई ड्रोन भेजे,जिन्हें मार गिराया. पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों को निशाना बनाया. हमने किसी नागरिक विमान को निशाना नहीं बनाया. पाक ने श्रीनगर से कच्छ तक ड्रोन भेजे. पाक सेना के 35 से 40 अफसर,जवान मारे गए. हमने पाक के कई एयरबेस को तबाह किया. चूनियान में एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट किया. सकर में भी एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट किया.