VIDEO: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली जयपुर में यात्रा, CM भजन लाल शर्मा हुए तिरंगा यात्रा में शामिल, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी ने आज जयपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. आम जन को समर्पित आयोजन में अल्बर्ट हॉल से बड़ी चौपड़ तक तिरंगा यात्रा निकली. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा  तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. अल्बर्ट हाल पर जन संबोधन में उन्होंने देश की सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का काम किया. यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत संत महात्मा, सामाजिक व्यापारिक संगठन, पूर्व सैनिक, NCC कैडेट्स शामिल हुए.

भारत माता की जय ये शब्द गुलाबी शहर के परकोटे में गूंज उठे..जब निकली अल्बर्ट हॉल से बड़ी चौपड़ तक तिरंगा यात्रा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने यात्रा की अगुवाई की सबसे पहले अल्बर्ट हॉल पर नमन किया ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सैनिकों का. फिर जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के ना पाक इरादों को कुचलने वाली भारतीय सेना का अभिनंदन वंदन किया और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की.

तिरंगा यात्रा में सबसे आगे चले संत महात्मा मौलवी और धर्मगुरु फिर पूर्व सैनिक, महिला मोर्चा, NCC कैडेट्स, सामाजिक व्यापारिक संगठन, अधिवक्ता गण और बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मंत्रियों में प्रमुख तौर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ,प्रेम चंद बैरवा,UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा,जोराराम कुमावत,बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों में अरुण चतुर्वेदी, सीपी जोशी,अशोक परनामी और जयपुर जिले के सांसद मंजू शर्मा,राव राजेंद्र सिंह विधायकों काली चरण सराफ,कैलाश वर्मा,गोपाल शर्मा, महंत बाल मुकुंदाचार्य की मौजूदगी रही. 

तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम की रचना करने वालों में रामलाल शर्मा,भूपेंद्र सैनी की टीम ने अपना योगदान दिया. तीन जिला अध्यक्षों अमित गोयल,राजेश गुर्जर और सुरेश सैनी प्रमुख तौर पर रणनीति बनाने में शुमार रहे. बीजेपी के प्रदेश मदन राठौड़ अल्बर्ट हॉल से लेकर बड़ी चौपड़ तक तिरंगा हाथ में लिए पैदल चले उनकी जीवटता देखने लायक थी. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत शाबाशी दी और यात्रा में शामिल लोगों का आभार जताया.

ऐसा पहली बार था कि बीजेपी ने यात्रा तो निकाली लेकिन बीजेपी के झंडे बैनर और दुपट्टे का उपयोग नहीं किया. विशुद्ध गैर राजनीतिक स्वरूप इसका रखा गया. अल्बर्ट हाल से लेकर बड़ी चौपड़ के बीच 11स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया. जामा मस्जिद के बाहर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने तिरंगा यात्रा पर फूल बरसाए.