नई दिल्लीः पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से भी सवाल पूछे है. कांग्रेस ने कहा कि आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए ? आतंकी हमले का जिम्मेदार कौन हैं ? सुरक्षा में चूक कैसे हुई. हमले में हुई मौतों का जिम्मेदार कौन ? इंटेलिजेंस नाकाम कैसे हुआ.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमला हुआ. हमले में 26 लोगों की जान चली गई है. वहीं कई लोग घायल हुए है. बड़ी बात ये रही कि आंतकियों ने वहां मौजूद लोगों से नाम पूछकर गोली मारी. इसके बाद अब हमले को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है.