नई दिल्ली: कश्मीर पर पाकिस्तान की फिर किरकिरी हुई. UN में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ा है. पाकिस्तानी टिप्पणी को खारिज करते हुए राजदूत पी हरीश ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा.
इस तरह बार-बार संदर्भ देने से उनके अवैध दावे मान्य नहीं हो सकते है. पाकिस्तान ने J&K के क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा रखा है, जिसे उसे खाली करना होगा. संकीर्ण, विभाजनकारी एजेंडे को बढ़ाने के लिए UN का ध्यान भटकाने कोशिश न करे. भारत मामले में विस्तृत उत्तर देने के अधिकार का प्रयोग करने से परहेज करेगा.
कश्मीर पर पाकिस्तान की फिर किरकिरी:
-UN में भारत ने एक बार फिर लताड़ा पाकिस्तान को
-पाकिस्तानी टिप्पणी को खारिज करते हुए राजदूत पी हरीश ने कहा
-जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा
-इस तरह बार-बार संदर्भ देने से उनके अवैध दावे मान्य नहीं हो सकते
-पाकिस्तान ने J&K के क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा रखा है, जिसे उसे खाली करना होगा
-संकीर्ण, विभाजनकारी एजेंडे को बढ़ाने के लिए UN का ध्यान भटकाने कोशिश न करे
-भारत मामले में विस्तृत उत्तर देने के अधिकार का प्रयोग करने से परहेज करेगा