नई दिल्लीः पश्चिमी सरहद पर पाक सेना का मूवमेंट बढ़ा है. खाजूवाला में जीरो लाइन तक रेंजर निगरानी कर रहे है. सीमा पर BSF ने नफरी बढ़ाई है. रेंजर्स और पाक सेना की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक अपने सीमावर्ती गांवों को भी पाक सेना खाली करा रही है. इलाका पंजाब से सटा होने के कारण काफी हरियाली है. ऐसे में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए BSF ने नजरें गड़ाई हुई है.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की कई चौकियां तबाह की गई है. पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. सीमा पार से भारतीय चौकियों पर फायरिंग की गई. लीपा और नीलम घाटी में सीमा पार से फायरिंग हुई.
भारतीय नेवी पहलगाम हमले के बाद एक्शन में है. अरब सागर में नौसेना ने युद्धपोत से मिसाइलें दागी. भारतीय नौसेना ने लॉन्ग रेंज की एंटी शिप मिसाइल दागी. नौसेना ने लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया. मिसाइल दागकर सटीक हमले की क्षमता को परखा.