पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा आज से रद्द, आज छोड़ना होगा भारत, अटारी-वाघा बॉर्डर पर लोगों की लंबी कतारें लगी 

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान को दिया जाने लगा है. पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए गए. पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा आज से रद्द कर दिया गया. पाकिस्तानी नागरिकों को आज भारत छोड़ना होगा. भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया था. अटारी-वाघा बॉर्डर पर लोगों की लंबी कतारें लगी है. 29 अप्रैल तक पाक नागरिकों का मेडिकल वीजा वैध है. 

इससे पहले भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिए गए थे. भारतीयों को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी गई थी. इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेसवार्ता की. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए है. दुनियाभर में पहलगाम हमले की निंदा की गई. आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस है. पूरी दुनिया भारत के साथ है. सिंधु जल समझौते पर रोक लगाई है.

पाकिस्तानी नागरिकों को भारत का वीजा नहीं मिलेगा. अटारी-बाघा बॉर्डर बंद किया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द होगा. MEA ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद, एक हफ्ते में पाकिस्तानी राजनयिक छोड़े. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद हर कोई सहम गया है. हमले में 26 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए है.