जयपुरः छोटी काशी जयपुर में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकल रही है. शोभायात्रा के दौरान परकोटे की यातायात व्यवस्था बदली गई है. जलेब चौक से शोभायात्रा रवाना हो रही है. शोभायात्रा हवामहल, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, न्यू गेट, त्रिपोलिया बाजार से होती हुई छोटी चौपड़ पहुंचेगी.
सीएम भजनलाल शर्मा शोभा यात्रा में पहुंचे है. मोती डूंगरी महंत कैलाश शर्मा भी शोभायात्रा में पहुंचे है. जो शोभा यात्रा की आरती कर रहे है. हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य भी मौजूद है. काली चरण सराफ, बीजेपी नेता सुमन शर्मा भी मौजूद है. साथ ही बूंदा बांदी भी हो रही है.