जयपुरः क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. लोगों अपनी अपीन डेस्टिनेशन पर घुमने का प्लान बना रहे है. और सेलिब्रेशन को एक नया रंग देने के लिए निकल पड़े है. ऐसे में राजस्थान में अगले 10 दिन वाइल्डलाइफ टूरिज्म परवान पर रहेगा. रणथंभौर, सरिस्का, झालाना, आमागढ़, कुंभलगढ़, ताल छापर, जवाई पूरी तरह पैक हो गया है.
टाइगर और लेपर्ड टूरिज्म चरम परः
शीतकालीन अवकाश के चलते चप्पे चप्पे पर पर्यटक दिखाई दे रहे. टाइगर और लेपर्ड टूरिज्म इस समय अपने चरम पर है. बढ़ते वाइल्डलाइफ टूरिज्म के चलते होटल इंडस्ट्री में रौनक लौटी है. क्रिसमस, न्यू ईयर पर अधिकांश जगह होटल्स में नो रूम हो गया है. ऐसे में इस बार घरेलू और विदेशी पर्यटकों के आगमन का नया रिकॉर्ड बन सकता है.
बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों की पसंदः
आमेर, नाहरगढ़, जल महल, हवा महल, जंतर मंतर सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक पहुंच रहे है. लेपर्ड, लॉयन, टाइगर और हाथी सफारी करने पर्यटक पहुंच रहे है. बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों की पसंद बना है. आज नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की सुबह से ही जोरदार आवक रही. अवकाश के चलते नाहरगढ़ के चप्पे-चप्पे पर पर्यटक दिख रहे है. बायोलॉजिकल पार्क, लॉयन सफारी और हाथी सफारी के लिए पर्यटक पहुंचे रहे है. झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी के लिए पर्यटक आ रहे है. ऐसे में शाम तक इन सभी जगह कुल 50 हजार से ज्यादा पर्यटकों की आवक की उम्मीद जताई जा रही है.
ट्रैवल ट्रेड के खिले चेहरेः
ट्रैवल ट्रेड का चेहरा खिल गया है. प्रदेश में 2 दिन में 2 लाख से ज्यादा पर्यटक आए है. इधर शीतकालीन अवकाश में राजधानी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है. पिछले 2 दिन से राजधानी में रोजाना 30,000 से अधिक पर्यटकों की आवक रही है.