PM नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में विजय सभा को किया संबोधित, कहा- हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे

PM नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में विजय सभा को किया संबोधित, कहा- हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिला है. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में दिल्ली की जीत पर जश्न मनाया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में विजयी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव की जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया, अब दिल्ली में नया इतिहास रच गया है.

दिल्ली का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां कमल न खिला हो. हर भाषा और हर राज्य के लोगों ने दिल्ली में भाजपा के कमल निशान पर वोट दिया है. साथियों चुनाव में मैं जहां गया, गर्व से कहता था कि मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूं. ये पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार की, विश्वास की नई ऊर्जा और ताकत दे दी. मैं पूर्वांचल के लोगों का पूर्वांचल के सांसद के नाते विशेष आभार व्यक्त करता हूं. दिल्लीवालों को मेरी गारंटी है, सबका साथ-सबका विकास- पूरी दिल्ली का विकास. दिल्ली के विजय उत्सव के साथ-साथ आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है. सभी ने भाजपा के लिए भारी संख्या में मतदान किया है.

गवर्नेंस नौटंकी का मंच नहीं हैं, हम धरातल पर रहकर काम करेंगे:
पीएम मोदी बोले गवर्नेंस नौटंकी का मंच नहीं हैं, हम धरातल पर रहकर काम करेंगे. हम दिल्ली की सेवा में दिन रात एक कर देने वाले लोग हैं. पूरा देश जानता है कि जहां NDA है वहां सुशासन है, विकास है विश्वास है. NDA का हर उम्मीदवार लोगों के हित में काम करता है. देश में NDA को जहां भी जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. इसलिए भाजपा को लगातार जीत मिल रही है. लोग हमारी सरकारों को दूसरी बार तीसरी बार चुन रहे हैं.

हमने संकल्पबद्ध होकर काम किया:
उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, बिहार, असम, अरुणाचल हर राज्य में हमें दोबारा सत्ता मिली है. एक जमाने में यूपी में कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चुनौती थी. इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर काम किया है. दिल्ली के बगल में यूपी है, एक जमाने में यूपी की कानून-व्यवस्था कितनी बड़ी चुनौती थी. कितना बड़ा चैलेंज नारी शक्ति के लिए होता था. हमने संकल्पबद्ध होकर काम किया.

भाजपा सुशासन का नया मॉडल तैयार कर रही है:
महाराष्ट्र में हर साल सूखे के कारण हमारे अन्नदाता पर कितना बड़ा संकट आता था. हमने जल मित्र जैसे अभियान चलाकर हर किसान तक पानी पहुंचाया. हरियाणा में बिना खर्ची-बिना पर्ची सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी. भाजपा सुशासन का नया मॉडल तैयार कर रही है. पूर्वोत्तर में हमने विकास की नई धारा से लोगों को जोड़ा है. गुजरात में खेती-किसानी कभी मुश्किल थी. वहीं गुजरात आज एग्रीकल्चर पावर हाउस बन गया है. बिहार का हाल आपको पता था, नीतीश जी बदलाव लाए. बदलाव तभी लाए जब NDA की सरकार बनी.

दिल्ली के लोगों ने गुड गर्वनेंस का साफ संदेश दिया है:
आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि भाजपा के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है. टकराव, प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है. आज दिल्ली के विकास के सामने से एक रुकावट आप सब दिल्लीवासियों ने दूर कर दी है. सोचिए, कैसी राजनीति रही होगी, कैसी सोच होगी इन लोगों की. इन लोगों ने मेट्रो का काम आगे बढ़ाने से रोका. आप-दा वालों ने झुग्गी वालों को घर लेने से रोका, आयुष्मान भारत का लाभ भी नहीं मिलने दिया. अब दिल्ली के लोगों ने गुड गर्वनेंस का साफ संदेश दिया है.

हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे:
दिल्ली ने पहले का जमाना देखा है, गवर्नेंस नौटंकी, प्रचार और प्रपंच का मंच नहीं है. जनता ने फिर और डबल इंजन की सरकार को चुनाव है. हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे. जिसने लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा. विधानसभा के पहले सत्र में CAG रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी. आज अन्ना हजारे जी को उस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी. जिस पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के लिए खिलाफ आंदोलन से हुआ हो लेकिन वही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई. ये लोग दूसरों को बेईमानी का मेडल देते थे और खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त निकले.

दिल्ली का जनादेश विरासत की समृद्धि के लिए है:
अहंकार इतना कि जब दुनिया कोरोना से निपट रही थी तब ये आपदा वाले शीशमहल बना रहे थे. केजरीवाल पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि ये लोग ये कहकर आए थे कि राजनीति बदलेंगे लेकिन ये लोग कट्टर बेईमान निकलें. दिल्ली का जनादेश विरासत की समृद्धि के लिए है. ‘गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति’ का संदेश है. यमुना की इन लोगों ने कैसी दुर्दशा कर दी. दिल्ली के लोग यमुना जी की पीड़ा देखकर कितना आहत होते रहे हैं लेकिन आपदा ने इसका अपमान किया है. लोगों की आस्था को पैरों तले कुचल दिया. अपनी नाकामी के लिए हरियाणा पर इतना बड़ा आरोप लगाया है. मैंने संकल्प लिया है कि यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है लेकिन हम हर प्रयास करेंगे.