बिलासपुर में PM नरेंद्र मोदी की रैली, बोले- बड़ी संख्या में यहां पर रोजगार पैदा होंगे

बिलासपुर में PM नरेंद्र मोदी की रैली, बोले- बड़ी संख्या में यहां पर रोजगार पैदा होंगे

नई दिल्ली:  बिलासपुर में पीएम मोदी ने रैली की इस अवसर पर पीएम ने  33,700 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया और कहा कि आज नवरात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं. मैं इन सभी परिवारों को नए जीवन की शुभकामनाएं देता हूं. 

आप सभी की बदौलत ही इन गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत बन पाई है. मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया. छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 वर्ष हो गए हैं. यह वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह वर्ष अटल जी की जन्म शताब्दी वर्ष भी है. छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है. हमारा संकल्प है - हमने बनाया है, हम ही सुधारेंगे.

छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के लिए पक्का घर बनाने का सपना पिछली सरकार ने फाइलों में ही दबाए रखा, और फिर हमने गारंटी दी थी कि हमारी सरकार इस सपने को पूरा करेगी. इसलिए जैसे ही विष्णुदेव जी की सरकार बनी, पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का फैसला लिया गया. आज उसमें से 3 लाख घर बनकर तैयार हो चुके हैं. मुझे इस बात की भी खुशी है कि इनमें से कई घर हमारे आदिवासी इलाकों में बने हैं. बस्तर और सरगुजा के भी कई परिवारों को अपना पक्का घर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में यहां पर रोजगार बनेंगे. बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला. देश में जहां-जहां अभाव रहा वहां नक्सलवाद बहुत फला-फूला. कांग्रेस के राज में यहां विकास कार्य नहीं हो पाते थे और अगर कुछ विकास कार्य होते भी थे तो कांग्रेस के लोग घोटाले कर देते थे. 

कांग्रेस को कभी आपके जीवन, आपकी सुविधाओं और आपके बच्चों की चिंता नहीं थी, लेकिन हम विकास योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं. हमने गरीब आदिवासियों के इलाज की चिंता की. 5 लाख रुपए तक इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना चलाई.