खजुराहोः PM मोदी ने नदी जोड़ो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. MP के खजुराहो से केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस दौरान मोदी ने कहा कि मोहन सरकार को 1 साल पूरा हुआ है. मध्य प्रदेश की जनता हमें आशीर्वाद दे रही है. सूखाग्रस्त बुंदेलखंड में सिंचाई हो सकेगी.
कांग्रेस घोषणा करने में माहिर थी. डबल इंजन की सरकार से एमपी में विकास हुआ है. सुशासन देना बीजेपी की पहचान है. कांग्रेस सरकार में सिर्फ शिलान्यास होते थे. कांग्रेस का सुशासन से कोई नाता नहीं है. PM ने प्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट की भी शुरूआत की.
जहां कांग्रेस है, वहां शासन नहीं हो सकता. दशकों से बुंदेलखंड के लोगों ने इसका खामियाजा भुगता है. पीढ़ी दर पीढ़ी यहां के किसानों, माताओं, बहनों ने पानी के लिए संघर्ष किया. कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थायी समाधान के बारे में नहीं सोचा. देश को आजादी मिलने के बाद सबसे पहले जल शक्ति पर काम हुआ और इसके बारे में किसने सोचा? अगर भारत के जल संसाधनों की अवधारणा और बांध बनाने का श्रेय किसी महापुरुष को जाता है, तो बाबा साहेब अंबेडकर. जिन्हें कांग्रेस ने कभी भी श्रेय नहीं दिया.