मॉरिशस में पीएम मोदी ने भारतीयों को किया संबोधित, कहा- इस बार मॉरिशस से होली के रंग साथ लेकर जाऊंगा

मॉरिशस में पीएम मोदी ने भारतीयों को किया संबोधित, कहा- इस बार मॉरिशस से होली के रंग साथ लेकर जाऊंगा

नई दिल्ली: भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस के कई परिवार हाल ही में महाकुंभ में शामिल हुए. दुनिया को आश्चर्य हो रहा है कि दुनिया का सबसे बड़ा समागम 65-66 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया. मॉरीशस के कई परिवार महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए. 

मुझे उनकी भावनाओं की चिंता थी. इसलिए, मैं महाकुंभ के समय के संगम से पवित्र जल लेकर आया हूं. इस पवित्र जल को कल गंगा तालाब में मिलाया जाएगा. मेरी प्रार्थना है कि मां गंगा की कृपा से मॉरीशस समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुए. एक दशक पहले, 2015 में, मैंने भारत के सागर विजन की घोषणा की थी. आज भी मॉरीशस इस विजन के केंद्र में है. 

भारत हमेशा मॉरीशस के साथ खड़ा है. मॉरीशस अफ्रीकी संघ का पहला देश है जिसके साथ भारत ने 2021 में व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए. भारतीय कंपनियों ने मॉरीशस में लाखों डॉलर का निवेश किया है. भारत हिंद महासागर क्षेत्र की रक्षा के लिए मॉरीशस के साथ काम करता है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 10 साल पहले मैं मॉरिशस आया था. इस बार मॉरिशस से होली के रंग साथ लेकर जाऊंगा. 14 मार्च को भारत में हर तरफ रंग ही रंग होगा. पहले भारत में मॉरिशस से चीनी आती थी. भारत-मॉरिशस में रिश्तों की मिठास बढ़ती जा रही है. मॉरिशस की मिट्टी में हमारे पुरखों का खून है. मॉरिशस का सर्वोच्च सम्मान विनम्रता से स्वीकार.

ये भारत-मॉरिशस का सम्मान है. हमारे ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है. मॉरिशस में भारत की खुशबू है. मॉरिशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है. बिहार का मखाना यहां बहुत पसंद किया जाता है. मॉरिशस के कई परिवार महाकुंभ होकर आए. हम सब एक परिवार ही तो हैं. भारत और मॉरिशस का साझा इतिहास है. भारत हमेशा मॉरिशस के साथ खड़ा है. 

 

मॉरिशस अलग संस्कृतियों का बगीचा है. सुरक्षा के मसले पर दोनों देश मिलकर काम करेंगे. कोरोना के समय भारत ने मॉरिशस को वैक्सीन दी. भारत और मॉरिशस भविष्य की संभावनाओं से जुड़े हैं.