नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कोई मध्यस्थता करें. अब पाकिस्तान को हमें PoK लौटना ही होगा.
वहीं भारत-पाक तनाव पर विदेश मंत्रालय ने हालही में जानकारी साझा की है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और PM मोदी की बातचीत का खुलासा किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वार हुआ तो करारा वार करेंगे. भारत भीषण वार करेगा. भारत के एक्शन से पाकिस्तान का हाल बुरा होगा.
आर्मी चीफ की सेना कमांडरों को खुली छूट:
आर्मी चीफ की सेना कमांडरों को खुली छूट दी गई है सीजफायर टूटा तो कार्रवाई की खुली छूट होगी. आर्मी चीफ ने पश्चिमी सीमा कमांडरों के साथ बैठक की है. आर्मी चीफ ने बैठक में सीमा सुरक्षा की समीक्षा की.
तीनों सेनाओं की 6:30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस:
बता दें कि आज शाम 6.30 बजे सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. तीनों सेनाओं की होगी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. थल सेना, नौसेना और वायुसेना एक साथ मीडिया को संबोधित करेगी.