Paliament Budget Session: राज्यसभा में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट, हमारे लिए नेशन फर्स्ट

Paliament Budget Session: राज्यसभा में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट, हमारे लिए नेशन फर्स्ट

नई दिल्ली: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण प्रेरणादायक और प्रभावी था तथा उसने हम सभी को आगे बढ़ने का रास्ता भी दिखाया. इसे जिसने जैसा समझा, वैसे समझाया. सबका साथ, सबका विकास पर यहां बहुत कुछ कहा गया. इसमें कठिनाई क्या है. ये तो हम सबका दायित्व है. जहां तक कांग्रेस का सवाल है, कांग्रेस से 'सबका साथ, सबका विकास' की उम्मीद करना बहुत बड़ी भूल होगी. यह उनकी सोच से परे है और यह उनके रोडमैप के अनुकूल भी नहीं है क्योंकि पूरी पार्टी केवल एक परिवार तक ही सीमित रही गई है.

हमारा मॉडल नेशन फर्स्ट है. जनता ने तीसरी बार हमें सेवा का मौका दिया है. जनता ने हमारे विकास के मॉडल को मंजूर किया है. लंबे समय तक देश के सामने विकल्प नहीं था. कांग्रेस के कार्यकाल में हर चीज में तुष्टिकरण था. यह उनकी राजनीति करने का तरीका था. लेकिन हमारा मॉडल तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण वाला है. जनता ने तीसरी बार हमें सेवा करने का मौका दिया है. जनता ने विकास मॉडल का समर्थन किया है. 

आरक्षण के नाम पर देश में तनाव फैलाया गया:
कांग्रेस का काम हमेशा झुनझुना बांटना और लोगों की आंखों पर पट्टी बांधकर अपनी सियासत को चलाए रखना था.इनकी नजर वोट की खेती पर होती थी. हमने योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. हमने सबका साथ सबका विकास को जमीन पर उतारा है. हमारी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को मजबूत बनाकर दलित-आदिवासी समाज के प्रति सम्मान भी दिखाया, प्रतिबद्धता भी दिखाई.लेकिन आज देश में जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश हो रही है. आरक्षण के नाम पर देश में तनाव फैलाया गया. सामान्य वर्ग के गरीब को 10% आरक्षण दिया. हमारी सरकार ने SC-ST एक्ट को मजबूत किया. हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. पिछली सरकार ने OBC आयोग को लटकाकर रखा.

अंबेडकर के नाम से कांग्रेस चिढ़ जाती थी: 
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब के प्रति कांग्रेस को कितनी नफरत थी, कितना गुस्सा था, इसके प्रमाण हैं. अंबेडकर के नाम से कांग्रेस चिढ़ जाती थी. आज मजबूरी में कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है. जय भीम बोलने पर कांग्रेस का मुंह सूखता है. बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव हराने के लिए क्या कुछ नहीं किया गया. बाबा साहब को कभी भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया. इस देश के लोगों ने बाबा साहब की भावना का आदर किया. कांग्रेस ने दूसरे दलों की सरकारों को अस्थिर किया. कांग्रेस दूसरों की लकीर छोटी करना चाहती है. इतनी पुरानी पार्टी की ऐसी दुर्दशा हो गई. देश की सबसे पुरानी पार्टी, आजादी के आंदोलन से जुड़ी पार्टी, इतनी दुर्दशा. अगर वे अपनी लकीर लंबी करने में मेहनत करने न तो इतनी दुर्दशा नहीं होती. बिना मांगे सलाह देता हूं, अपनी लकीर लंबा करने में मेहनत करेंगे तो देश कभी न कभी 10 मीटर दूर यहां आने का अवसर देगा.