पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, बोले-अब सीधे किसानों के खातों में जाते हैं रुपए 

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के भागलपुर दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की. पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की जारी की. पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ​कि किसान कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता है. हमने बिचौलियों के सिस्टम को खत्म किया. अब सीधे किसानों के खातों में रुपए जाते हैं. पहले यूरिया के लिए किसान लाठियां खाते थे. कांग्रेस के लिए किसान की कोई अहमियत नहीं थी. पीएम किसान सम्मान निधि समारोह बिहार के भागलपुर में आयोजित हुआ.

NDA सरकार नहीं होती तो क्या होता?: 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा कि एक क्लिक पर करीब 22 हजार करोड़ किसानों के खाते में पहुंचे हैं. इस सभा में भी कुछ किसान अपने मोबाइल देख रहे थे कि पैसा आया या नहीं आया. बिहार के किसानों के खाते में भी 1600 करोड़ रुपए पहुंच चुके हैं. मैने लाल किले से कहा कि भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है. पहले किस संकट से किसान गुजरता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो लोग परिस्थितियों को कभी नहीं बदल सकते. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आप कल्पना कर सकते हैं की NDA सरकार नहीं होती तो क्या होता? किसानों को आज भी यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती हैं. NDA सरकार नहीं होती तो यूरिया की बोरी 3 हजार में मिलती. 

विकसित भारत के ये चार मजबूत स्तंभ:
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. इसमें गरीब, किसान, युवा और महिलाएं ये स्तंभ हैं. किसान कल्याण एनडीए सरकार की प्राथमिकता है. पहले किसानों की क्या स्थिति थी, ये सब जानते हैं. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो स्थितियों को नहीं बदल सकते. आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. कोरोना के महासंकट में भी खाद की कमी नहीं होने दी.

इस धरती में आस्था भी है, विरासत भी:

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ के समय में इस धरती पर आना अपने आप में बड़ा सौभाग्य है. इस धरती में आस्था भी है, विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है. इस धरती से आज किसान सम्मान निधि की एक और किस्त जारी की गई है. मैं बिहार और देश के सभी किसान परिवारों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं.