नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वहां तैनात भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने जवानों से बातचीत कर उनके हौसले को बढ़ाया और देश की सुरक्षा में उनके योगदान को सराहा.
जिस एयरबेस पर पाकिस्तान ने हमला करने का झूठा दावा किया था, वही एयरबेस आज भारतीय सेना के शौर्य और ताकत की मिसाल बना हुआ है. पीएम मोदी का दौरा इसी ऐतिहासिक भूमि पर भारतीय सेना के अदम्य साहस और सतर्कता का सम्मान करने का सन्देश देता है.