नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिवसीय मॉरिशस दौरे पर पहुंचे है. इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी पोर्ट लुईस पहुंचे है. मोदी को मॉरीशस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी मौजूद रहे.
कल मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की टुकड़ी समारोह में हिस्सा लेगी.
भारत कई क्षेत्रों में मॉरीशस के लिए आदर्शः
मॉरीशस के उप विदेश मंत्री हंबीराजन नरसिंहन ने कहा कि मोदी की पिछली यात्रा 2015 में हुई थी. हमने उन्हें आमंत्रित किया है, सम्मानित महसूस कर रहे है. भारत कई क्षेत्रों में मॉरीशस के लिए आदर्श है. भारत वर्षों से मॉरीशस का पारंपरिक सहयोगी रहा है. नई सरकार मॉरीशस-भारत संबंधों को और मजबूत करेगी. इस बार व्यापार और वाणिज्यिक मामलों में सहयोग होगा. एक उन्नत कार्यक्रम बनाने की योजना तैयार की जा रही है.