27 लाख घर होंगे सोलर से रोशन, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से मिलेगी फ्री बिजली

जयपुर: 27 लाख घर सोलर से रोशन होंगे. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से फ्री बिजली मिलेगी. प्रतिमाह 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना की क्रियान्वयन मार्गदर्शिका जारी की गई है. इस मॉडल का उद्देश्य राज्य के लगभग 27 लाख घरों में रूफ टॉप सौर संयंत्रों की स्थापना के माध्यम से बिजली उत्पादन करना है. 

उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर 1.1 किलोबाट के सौर संयंत्र लगाने का कार्य राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकृत विक्रेताओं द्वारा किया जाएगा. रूफ टॉप सौर संयंत्र की लागत (मीटरिंग लागत को छोड़कर) लगभग 50.000 रुपये प्रति संयंत्र अनुमानित है. जिसमें 33,000 रुपये प्रति संयंत्र की केंद्रीय वित्तीय सहायता (CFA) शामिल है. राजस्थान डिस्कॉम्स द्वारा इन सभी उपभोक्ताओं के संयंत्रों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. जिसके लिए उपभोक्ता को प्रति माह 75 रुपए वहन करने होंगे.