जोधपुर में पुलिसकर्मियों ने खेली होली, एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं 

जोधपुर: जोधपुर के पुलिस लाइन सभागार में पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों की होली का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें CI रैंक से लेकर उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया. हालांकि इस बार विभिन्न मांगों को लेकर सिपाही, ASI और SI ने होली का बहिष्कार किया. पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह, डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव, डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज सहित सर्किल ऑफिसर, एसीपी, पुलिस निरीक्षक भी शामिल हुए.

राजस्थान पुलिस के जवान आज होली का त्योहार मना रहे हैं. पुलिस लाइन में जश्न की शुरुआत हो गई है. सभी एक दूसरे को रंग लगाकर, डांस करते हुए होली मना रहे हैं. जोधपुर की बात करे तो यहां पर भी पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों ने उत्साह के साथ होली का त्यौहार मनाया. इसमें पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह से लेकर डीसीपी राजर्षिराज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव के अलावा एडीसीपी,एसीपी और थानाधिकारी स्तर के सभी अधिकारियों ने शामिल होकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली का उत्सव मनाया.

पुलिस कमिश्नर सहित तमाम पुलिस अधिकारी डांस करते और उन्हें रंग लगाते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि राजस्थान पुलिस के कुछ पुलिस कर्मियों ने सोशल मीडिया पर मैसेज अभियान चलाकर होली के बहिष्कार करने का फैसला भी लिया है. इसमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिसका असर जोधपुर में भी देखने को मिला. जोधपुर की संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह से लेकर जोधपुर के जिला कलेक्टर भी इस दौरान होली खेलने के लिए पुलिस लाइन परिसर पहुंचे.

पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान ईस्ट और वेस्ट जिले के पुलिस निरीक्षकों, अधिकारियों ने होली पर्व पर जमकर नृत्य किया. हालांकि होली पर्व पर पुलिस लाइन के सिपाहियों ने मेष भत्ता बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर इस बार होली में हिस्सा नहीं लिया और पूर्ण रूप से होली कब बहिष्कार किया इसके चलते पुलिस लाइन में हुए होली कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक और उनसे ऊपर के अधिकारी ही होली में शामिल हुए.