नई दिल्ली : ईसाइयों के बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. पोप फ्रांसिस ने 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी में आखिरी सांस ली. पोप फ्रांसिस फेफड़ों, किडनी में गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे.
स्थानीय समयानुसार आज सुबह 7:35 मिनट पर उनका निधन हुआ. कल ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने पोप से मुलाकात की थी. पोप फ्रांसिस बीते 1000 साल में पहले ऐसे इंसान थे जो गैर-यूरोपीय होते हुए भी कैथोलिक धर्म के सर्वोच्च पद पर पहुंचे. पोप 17 दिसंबर 1936 को अर्जेंटीना के फ्लोरेंस शहर में जन्मे थे.
पोप बनने से पूर्व जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो नाम से जाना जाता था. ज्यादातर जीवन अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में बिताया. पोप फ्रांसिस ने बड़े फैसले लेकर पुनर्विवाह को धार्मिक मंजूरी दी. बच्चों के यौन शोषण पर माफी मांगी, नैतिक मूल्यों की गिरावट बताया.