नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ से इकोनॉमी को बूस्ट मिला है. उत्तर प्रदेश समेत देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा संबल मिला है. महाकुंभ में कमाई के हिसाब से भी कई तरह के रिकॉर्ड बने हैं.
SBI की इकोनॉमी रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार बैंकों से खूब रकम निकली है. 66 करोड़ श्रद्धालुओं द्वारा खर्च की गई राशि आम आदमी तक पहुंची है. बैंकों से निकाला गया एक लाख करोड़ रुपए अभी बैंकों में नहीं लौटा है. इससे साफ हुआ कि महाकुंभ ने आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ाई है.
महाकुंभ से देश की अर्थव्यवस्था को 3.5 लाख करोड़ का फायदा हुई है. होटल, रेस्टोरेंट, टूर एंड ट्रैवल और खुदरा व्यापारियों को बड़ा फायदा हुआ है. काशी, अयोध्या, चित्रकूट, नैमिषारण्य भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. प्रयागराज के एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपए की बचत की है.