तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन की प्रेस ब्रीफिंग, कहा-हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ, पाक सेना ने इसे अपनी लड़ाई बनाया

तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन की प्रेस ब्रीफिंग, कहा-हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ, पाक सेना ने इसे अपनी लड़ाई बनाया

नई दिल्ली: तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन की प्रेस ब्रीफिंग हुई. DG मिलिट्री ऑपरेशंस राजीव घई, DG एयर ऑपरेशंस एके भारती, DG नेवी ऑपरेशंस एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा भी प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद है.  सेना ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. पाकिस्तानी सेना ने आतंकवाद का साथ दिया. पाक सेना ने इसे अपनी लड़ाई बनाया. हमारी लड़ाई आतंकवाद, आतंकियों के खिलाफ है. नुकसान के लिए पाकिस्तानी सेना खुद जिम्मेदार है. 

हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन:
सेना ने कहा कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है. पाकिस्तान द्वारा भेजे ड्रोन को हमने नष्ट किया.पिछले दशक में भारतीय सेना का काफी आधुनिकीकरण हुआ. पाकिस्तान की PL-15 मिसाइल मार गिराई. चीन में निर्मित मिसाइलों को मार गिराया. सेना ने कहा कि पाकिस्तान के एक-एक ड्रोन को मार गिराया.  नूर खान एयरबेस को तबाह किया. पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों में बदलाव हुआ. 

9 और 10 मई को पाकिस्तान के हमले नाकाम:
सेना ने कहा कि 9 और 10 मई को पाकिस्तान के हमले नाकाम किए गए. पाकिस्तान के पापों का घड़ा भर चुका है. हमने सरहद पार किए बिना हमले किए. सेना ने कहा कि हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला नामुमकिन है. मासूमों पर भी आतंकी हमले किए गए. सेना ने कहा पाकिस्तान के एयरफील्ड की दुर्दशा हुई. भारत के पास एयर डिफेंस का मजबूत ग्रिड हुआ. 140 करोड़ भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. हमें पता था पाकिस्तानी सेना हमला करेगी. 

पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई:
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी. हमारे एयरपील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है. पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई. मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं.जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया. एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि मैं आपको रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां याद दिलाऊंगा, याद कीजिए वह पंक्ति- 'विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति'. समझदार के लिए इशारा काफी है.

हम अगले मिशन के लिए तैयार:
सेना ने कहा कि हम अगले मिशन के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका है. पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है. सेना ने कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन को हमने नष्ट किया. भय बिन होए ना प्रीत है. सेना ने कहा कि हमारी एयरफील्ड पूरी तरह से सुरक्षित है. सेना ने कहा कि पाक की नापाक हरकतों का नाश किया.  हर भारतवासी को हमारा सैल्यूट है. सेना ने कहा कि अगली लड़ाई और एडवांस तरीके से होगी. हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. पाकिस्तानी सेना ने आतंकवाद का साथ दिया. पाक सेना ने इसे अपनी लड़ाई बनाया.  हमारी लड़ाई आतंकवाद, आतंकियों के खिलाफ है. नुकसान के लिए पाकिस्तानी सेना खुद जिम्मेदार है.