प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर, एलन मस्क से हुई मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा 

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर, एलन मस्क से हुई मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा 

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज एलन मस्क से ब्लेयर हाउस में मुलाकात की. इस अवसर पर मस्क अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे.

प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क से मुलाकात के बाद X पर पोस्ट करते हुए लिखा, एलन मस्क से मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने आगे कहा कि मस्क से अंतरिक्ष और तकनीकी विकास पर गहन चर्चा हुई, साथ ही सुधारों को आगे बढ़ाने पर भी बातचीत हुई.

प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क से मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मस्क के परिवार से मिलकर खुशी हुई. यह मुलाकात भारत और अमेरिका के बीच तकनीकी और अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.