नई दिल्ली: WITT समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज विश्व की भारत पर नजर है. आज के भारत की नीति है कि सभी के करीब होकर चलो. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के देश भारत के विचारों और इनोवेशन को महत्व दे रहे हैं. ऐसा महत्व पहले कभी नहीं मिला.
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया की नजर भारत पर है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना काल में दुनिया के देशों की तमाम आशंकाओं को दूर किया. हमने अपने नागरिकों को वैक्सीन देने के साथ दुनिया के 150 देशों में वैक्सीन पहुंचाई.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देखा है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद जब भी कोई संगठन बना है. तो उसमें कुछ ही देशों का दखल होता था. लेकिन भारत ने सबकी भागीदारी की बात की. पीएम मोदी ने कहा कि देश कोई भी हो, आपदाओं से इंफ्रास्ट्रक्चर से भारी नुकसान होता है. आज ही म्यांमार में भारी नुकसान हुआ है. इसलिए भारत ने आज CDRI नाम से वैश्विक संगठन बनाने की पहल की है. भारत का प्रयास है कि आपदाओं से हर इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षित रहे.