प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की छात्रों से परीक्षा पे चर्चा, कहा-शिक्षक का काम प्रत्येक छात्र की अनूठी प्रतिभा को खोजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की छात्रों से परीक्षा पे चर्चा, कहा-शिक्षक का काम प्रत्येक छात्र की अनूठी प्रतिभा को खोजना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परीक्षा पे चर्चा के 8 वें संस्करण पर छात्रों से चर्चा की. पीएम मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' करते हुए कहा कि मिलेट्स 2023 में यूएन ने प्रमोट किया. भारत सरकार का प्रस्ताव था. भारत में सुपर फूड बोलते हैं. छात्रों के साथ पीएम मोदी ने चर्चा की. 

पीएम ने मिलेट्स की जानकारियों को लेकर बच्चों से चर्चा की शुरुआत की. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदर नर्सरी में छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' की. छात्रों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए लिखने की आदत विकसित करनी चाहिए. शिक्षक का काम प्रत्येक छात्र की अनूठी प्रतिभा को खोजना है.

 लोगों में अच्छाई खोजने से हर चीज में सकारात्मकता खोजने की आदत विकसित करने में मदद मिलेगी.समय प्रबंधन के लिए दिन भर के कामों को लिख लें और देखें कि कितने काम पूरे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदर नर्सरी में छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' की. छात्रों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबसे अमूल्य टिप है- लिव इन द मोमेंट.अगर वो पल चला गया तो पास्ट हो जाएगा लेकिन अगर उस पल को हमने जी लिया, तो वो जिंदगी का हिस्सा बन जाता है.