प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय गुजरात यात्रा, जामनगर,द्वारका और गिर में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय गुजरात यात्रा, जामनगर,द्वारका और गिर में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर है. दौरे को लेकर गुजरात के मंत्री मुलुभाई बेरा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई. यात्रा के दौरान जामनगर,द्वारका और गिर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कल शाम जामनगर पहुंचकर सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया. 

आज दिन में जामनगर में वंतारा पशु देखभाल केंद्र के दौरे का कार्यक्रम है. शाम को में वन विभाग के कार्यालय-सह-गेस्ट हाउस 'सिंह सदन' पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 3 मार्च को सासन गिर नेशनल पार्क सहित जंगल सफारी का लुत्फ उठाएंगे. 

पीएम मोदी सिंह सदन लौटने के बाद,NBWL की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सोमवार को भगवान सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना का भी कार्यक्रम है. सोमनाथ से मोदी राजकोट हवाई अड्डे पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे.