नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बागेश्वर धाम जाएंगे. पीएम मोदी पूजा-अर्चना कर बागेश्वर धाम बालाजी के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर में आज कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे. बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर की पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे.
पीएम मोदी के बागेश्वर धाम दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पीएम मोदी के दौरे को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत सहजता से हमारा निवेदन स्वीकार किया.
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नई क्रांति की ओर बढ़ रहा है. हम सनातन को बढ़ते देखना चाहते हैं. हमें सनातन धर्म के साथ सेवाधर्म को अपनाना होगा. यहां अब भय रोग भी मिटेगा और भवरोग भी मिलेगा.