प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा, राष्ट्रपति मैक्रों ने डिनर में PM मोदी को गर्मजोशी से लगाया गले, AI समिट में होंगे शामिल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा, राष्ट्रपति मैक्रों ने डिनर में PM मोदी को गर्मजोशी से लगाया गले, AI समिट में होंगे शामिल 

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे. फ्रांस में AI समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. PM मोदी-मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. फ्रांस के रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी की अगवानी की. पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

your image

आपको बता दें कि पीएम मोदी आज AI पर शिखर सम्मेलन में शरीक होंगे. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. कल शाम पीएम ने रात्रि भोज में शिरकत की. राष्ट्रपति मैक्रों ने डिनर में PM मोदी को गर्मजोशी से गले लगाया.

your image

 भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी रोडमैप तैयार होगा. दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने के लिए मोदी-मैक्रों की द्विपक्षीय बातचीत होगी. वहीं, मैक्रों ने कहा कि भारत-फ्रांस के साझा हित दोस्ती पर केंद्रित है. पीएम मोदी मार्सिले में भारत के नवीनतम महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे.