नई दिल्ली: दिल्ली के कपूरथला हाउस में आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक सम्पन्न हो गई है. AAP की बैठक के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने प्रेस को ब्रीफ करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में विधायकों के काम के लिए उनका धन्यवाद किया. पंजाब सरकार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है.
आज भी दिल्ली के लोग कहते हैं कि उन्होंने पिछले 75 सालों में ऐसा काम नहीं देखा, जैसा आप ने पिछले 10 सालों में किया है.. हम दिल्ली के अनुभव का पंजाब में इस्तेमाल करेंगे. हम मिलकर काम करेंगे. हमारी पार्टी अपने काम के लिए जानी जाती है. आज की बैठक में फैसला हुआ कि आने वाले दो सालों में हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा. पंजाब हमेशा सभी लड़ाइयों में सबसे आगे रहा है.
पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में काम कर रही है. हम मिलकर पंजाब को विकास का नया मॉडल स्टेट बनाकर दिखाएंगे. पंजाब के सभी साथियों ने दिल्ली में बहुत मेहनत की है. चुनाव में हार-जीत चलती रहती है. हमारी पार्टी की काम के नाम पर पहचान है. आम आदमी पार्टी एकजुटता के साथ काम करेगी. दिल्ली में AAP ने बहुत काम किए हैं.
पंजाब में हमारे कार्यकर्ताओं में कोई असंतोष नहीं है. प्रताप सिंह बाजवा के दावे पर भगवंत मान ने कहा उनको बोलने दो उनका काम बोलना है. बाजवा पौने तीन साल से यही बोल रहे हैं. उनकी पार्टी में आने-जाने का कल्चर है. हमारी पार्टी में सब एकजुट है. हमारे कार्यकर्ताओं को किसी बात का लालच नहीं है.