चंडीगढ़ : पंजाबी गायक हार्डी संधू को पुलिस ने अरेस्ट किया है. हार्डी संधू 34 सेक्टर के फैशन शो में परफॉर्म कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार हार्डी संधू बिना परमिशन के परफॉर्म कर रहे थे. पुलिस की तरफ से अभी कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.
#Chandigarh: पंजाबी गायक हार्डी संधू को किया पुलिस ने अरेस्ट
— First India News (@1stIndiaNews) February 8, 2025
34 सेक्टर के फैशन शो में हार्डी संधू कर रहे थे परफॉर्म, सूत्रों के अनुसार हार्डी संधू बिना परमिशन के कर रहे थे परफॉर्म, पुलिस की तरफ से अभी नहीं दिया गया कोई स्टेटमेंट#FirstIndiaNews #ChandigarhNews #HarrdySandhu… pic.twitter.com/nO8fkfL61w