राहुल गांधी का अपनी ही पार्टी पर बड़ा बयान, कांग्रेस रेस के घोड़ों को बारात में डाल देती है, आधे लोग बीजेपी से मिले हुए

राहुल गांधी का अपनी ही पार्टी पर बड़ा बयान, कांग्रेस रेस के घोड़ों को बारात में डाल देती है, आधे लोग बीजेपी से मिले हुए

नई दिल्लीः अहमदाबाद में राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. राहुल ने अपनी ही पार्टी पर कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है. कांग्रेस में बब्बर शेर है, लेकिन बंधे हुए है. सब बब्बर शेरों के पीछे चेन लगी हुई है. कांग्रेस रेस के घोड़ों को बारात में डाल देती है. 

गुजरात बोल रहा कांग्रेस ने रेस में बारात का घोड़ा डाल दिया. 10 से 40 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए. जनता से जुड़ना है तो ग्रुप को अलग करना पड़ेगा. गुजरात कांग्रेस में 2 तरह के लोग है. एक जनता के साथ, दूसरा जनता से दूर है. आधे लोग बीजेपी से मिले हुए है.