प्रयागराज: महाकुंभ के यात्री... कृपया ध्यान दें ! महाकुंभ में दिनों-दिन श्रद्धा का सैलाब बढ़ रहा है. महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने दारागंज के बाद अब प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद किया.
माघी स्नान के लिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार बढ़ रहा है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल सा हुआ. हालात को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज संगम स्टेशन को तत्काल प्रभाव से बंद किया.
महाकुंभ के यात्री... कृपया ध्यान दें !
— First India News (@1stIndiaNews) February 10, 2025
महाकुंभ में दिनों-दिन बढ़ रहा श्रद्धा का सैलाब, महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, रेलवे ने दारागंज के बाद...#MahaKumbh2025 #FirstIndiaNews #PrayagrajMahakumbh2025 pic.twitter.com/81JHe26QrX
ऐसे में अब ट्रेने प्रयागराज संगम के बजाय प्रयाग स्टेशन जाएगी. अब हालात सामान्य होने तक सिर्फ प्रयागराज से ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. प्रयागराज से चलने वाली या प्रयागराज होकर गुजरने वाली सभी ट्रेने भी हाउसफुल चल रही है.