रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान रेलवे को मिले फंड की दी जानकारी, कहा-बजट में रेलवे को इस बार अधिक फंड मिला

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान रेलवे को मिले फंड की दी जानकारी, कहा-बजट में रेलवे को इस बार अधिक फंड मिला

जयपुर : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आम बजट में रेलवे को लेकर मिले बजट की जानकारी दी. केंद्रीय बजट में राजस्थान रेलवे को मिले फंड की जानकारी दी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट में रेलवे को इस बार अधिक फंड मिला है. 4 लाख 60 हजार करोड़ नए प्रोजेक्ट के लिए दिए गए है. इनमें से 2 लाख 30 हजार करोड़ ट्रैक के डबलिंग ट्रिपलिंग के लिए खर्च होंगे. साथ ही देश में 6 नई हाइड्रोजन ट्रेन को चलाया जाएगा. साथ ही आने वाले समय में ट्रेन का इंजन 1600 हॉर्स पावर का होगा. 

राजस्थान में रेलवे के लिए 9960 करोड़ का बजट:
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान में रेलवे के लिए 9960 करोड़ का बजट दिया गया है. जबकि UPA सरकार के समय में 680 करोड़ ही राजस्थान मिलते थे. राजस्थान में लगातार रेलवे प्रोजेक्ट पर बेहतर काम किया जा रहा है. 2014 के बाद में अब तक 3780 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए गए है. जो कि डेनमार्क जैसे देश के रेलवे नेटवर्क से ज्यादा है. साथ राजस्थान में 85 स्टेशन का पुनर्विकास का काम चल रहा है.

इस बार रेलवे को मिला रिकॉर्ड फंड:
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि इस बार रेलवे को रिकॉर्ड फंड मिला है. महाराष्ट्र रेलवे को 23778 करोड़ का बजट मिला है. इस बार महाराष्ट्र को मिला बजट 20 गुणा ज्यादा है. साथ ही 132 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है. वहीं गुजरात के लिए इस बार 17155 करोड़ का फंड दिया गया है. गुजरात को इस बार  मिला फंड UPA के समय से 29 गुणा ज्यादा है. साथ ही गुजरात में 87 नए स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के तहत बनाए जा रहे है.