जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. सदन में आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, ऊर्जा, सहकारिता और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से संबंधितों के सवाल-जवाब होंगे.
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा. विधायक गुरवीर सिंह ध्यानाकर्षित करेंगे. ड्रग विभाग में व्याप्त अनियमितताओं से अनाधिकृत दवाओं की बिक्री सहित मेडिकेटेड नशे की समस्या के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे. चिकित्सा मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे.
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव:
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा. विधायक रविंद्र भाटी ध्यानाकर्षित करेंगे. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुक कम हेल्पर्स के मानदेय के संबंध में शिक्षा मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे.
वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें:
सदन की मेज पर रखे पत्रादि जाएंगे. 15वीं विस के छठे सत्र के पारित विधेयक का विवरण होगा. विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली उसे पटल पर रखा जाएगा. वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें सहकारिता मंत्री वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें रखेंगे. राज. राज्य सहकारी मुद्रणालय लि.की अंकेषण रिपोर्ट, दी राज.अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स फेडरेशन लि.की ऑडिट रिपोर्ट, राज.राज्य सहकारी भूमि विकास लि.जयपुर की ऑडिट रिपोर्ट, दी राज.राज्य सहकारी बैंक लि.जयपुर की ऑडिट रिपोर्ट, राज.राज्य सहकारी आवास योजना लि.की वैधानिक ऑडिट रिपोर्ट, राज राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ लिमिटेड की ऑडिट रिपोर्ट.
ऊर्जा मंत्री रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें
ऊर्जा मंत्री वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें रखेंगे. राज.राज्य विद्युत वितरण प्रबंध उत्तरदायी अधिनियम का प्रतिवेदन, अजमेर विद्युत वितरण निगम कम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.
सदन में लगाई जाएगी याचिका:
सदन में याचिका लगाई जाएगी. विधायक अमीन कागजी एक याचिका लगाएंगे. किशनपोल के वार्ड संख्या 55 से 75 का मामला. सीवर लाइन कार्य डालने में हो रही अनियमितताओं के संबंध में याचिका लगाई जाएगी.
बजट की दूसरी अवस्था:
बजट की दूसरी अवस्था पर अनुदान की मांगों पर सदन में चर्चा के बाद पारित होगी. गृह विभाग और कारागार विभाग की अनुदान मांगे चर्चा के बाद पारित होगी.