जयपुर : राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से जुड़े विभाग, चिकित्सा विभाग, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग, संसदीय कार्य विभाग, पशुपालन विभाग और वन विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे.
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा. विधायक रामस्वरूप लांबा ध्यानाकर्षित करेंगे. नसीराबाद क्षेत्र के गांव अमरगढ़, लीडी, लामाना में अवैध खनन के वाहनों के संचालन के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे. उपमुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे.
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव:
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा. विधायक सुरेश गुर्जर ध्यानाकर्षित करेंगे. खानपुर में सड़कों का निम्न स्तरीय निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों सहित विभागीय अभियंताओं की मिलीभगत की उचित जांच के संबंध में उपमुख्यमंत्री का करेंगे ध्यानाकर्षित.
सदन में आज लगाई जाएगी याचिकाएं:
सदन में आज याचिकाएं लगाई जाएगी. विधायक श्रीचंद कृपलानी याचिका लगाएंगे. छोटीसादड़ी में ग्राम पंचायत पीलीखेड़ा से अखेरपुर गांव से जाप नदी तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कर डामरीकरण करने के संबंध में याचिकाएं लगाई जाएगी.
वहीं विधायक संदीप शर्मा भी याचिका लगाएंगे. प्रदेश के कर्मचारी बोर्ड, राजस्थान आवासन मंडल के कर्मचारियों को, राज्य के अन्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के अनुरूप ही, RGHS की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाने के संबंध में याचिकाएं लगाएंगे.
विधायक बाबू सिंह राठौड़ याचिका लगाएंगे. शेरगढ़ में पुलिस चौकी सेखाला को पुलिस थाना क्रमोन्नति करवाने सहित नाथडाऊ, चाबा में नवीन पुलिस चौकी स्वीकृत करवाने के संबंध में याचिका लगाएंगे. विधायक ललित मीना भी याचिका लगाएंगे. किशनगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरगढ़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने के संबंध में याचिका लगाएंगे.
बजट की दूसरी अवस्था :
बजट की दूसरी अवस्था अनुदान की मांगों पर सदन में चर्चा के बाद पारित होगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा की अनुदान मांगे चर्चा के बाद पारित होगी.