राजस्थान की भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पर्यटन इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए जारी किए आदेश

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पर्यटन इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए जारी किए आदेश

जयपुरः प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पर्यटन इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने और उन्हें विभिन्न राहत देने के लिए आदेश जारी किए गए है. नगरीय विकास विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पर्यटन इकाइयों के लिए शहरों में भूमि आरक्षित की जाएगी. 

मास्टर प्लान/जोनल प्लान और औद्योगिक क्षेत्रों में अधिकतम 5% भूमि आरक्षित की जाएगी. आरक्षित भूमि में से पर्यटन इकाई के लिए भूमि आवंटित होगी. पर्यटन इकाइयों के लिए उपयुक्त भूमि का चयन किया जाएगा. भूमि चयनित कर नगरीय निकाय लैंड बैंक स्थापित करेंगे. लैंड बैंक की सूचना निकाय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.