जयपुर: राजस्थान की बीजेपी ने केंद्रीय बजट को शानदार बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बजट ने देश के हर क्षेत्र और हर वर्ग के बीच खुशहाली का सन्देश दिया , विकसित राजस्थान को नए पंख लगेंगे. भजन लाल सरकार का बजट 19फरवरी को समाने आएगा.
निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट ने टैक्स रिबेट की दिशा में इतिहास रचा है साथ ही शिक्षा, चिकित्सा,कृषि,युवा,रोजगार, महिला, मध्यम और गरीब वर्ग के लिए सौगातों का पिटारा खोला है . राज्य की बीजेपी ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है.
राज्य बीजेपी सोचती है कि केंद्रीय बजट से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के ड्रीम प्रोजेक्ट विकसित राजस्थान को बल मिलेगा. क्योंकि राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर ,ERCP PKC, मैन्युफैक्चरिंग उद्योग , MSME क्षेत्र, युवाओं को रोजगार, राइजिंग राजस्थान, सौर ऊर्जा, पर्यटन , रत्न ज्वेलरी व्यवसाय, मार्बल उद्योग क्षेत्र, जल जीवन मिशन को नए पंख लगेंगे साथ ही किसान , मध्यम, गरीब, जनजाति वर्ग को लाभ होगा.. मारवाड़ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण होगा.