राजस्थान बीजेपी संगठन चुनाव शत-प्रतिशत पूरा, करीब 43 हजार बूथ समितियों का हुआ पुनर्गठन

राजस्थान बीजेपी संगठन चुनाव शत-प्रतिशत पूरा, करीब 43 हजार बूथ समितियों का हुआ पुनर्गठन

जयपुरः राजस्थान बीजेपी संगठन चुनाव शत-प्रतिशत पूरा हो गया है. 1000 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. करीब 43 हजार बूथ समितियों का पुनर्गठन हुआ. फोटो, आधार, मोबाइल नंबर युक्त बूथ समितियों का निर्माण पहली बार हुआ सरहदी और अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में एडहॉक बूथ समितियां बनी. 

सभी 52 हजार के लगभग बूथों का निर्माण किया जा रहा है. 44 में से 27 जिला अध्यक्षों की चुनावी प्रकिया पूरी हो गई है. चुनावी प्रक्रिया में राजस्थान बीजेपी कई अन्य राज्यों से आगे है. शुरुआत में देर हुई लेकिन बाद में संगठन चुनाव ने गति पकड़ी. खास बात यह कि अधिकांश जगह बिना किसी विवाद के हल निकाला गया.