Rajasthan Budget 2025: 125000 पदों पर भर्तियां और राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने की घोषणा, वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं बजट 

जयपुर: 16वीं राजस्थान विधानसभा की बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने की घोषणा की है. विवेकानंद रोजगार सहायता केंद्र की स्थापना होगी. 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 1,25000 पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत देश विदेश के निवेशकों ने हमारी सरकार पर विश्वास जताया. 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि के लिए MoU किए. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राम सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर उतरने का काम किया.

बजट से एनर्जी सेक्टर को बड़ी सौगात:
वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं है. राजस्थान के विद्युत तंत्र को मजबूती मिलेगी. बजट से एनर्जी सेक्टर को बड़ी सौगात मिलेगी.  बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 6400 मेगावाट के अतिरिक्त उत्पादन की घोषणा की. 50 हजार कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की है. 765केवी के  1, 400केवी के 5, 220केवी के 13, 132 केवी के 28 और 33/11 केवी के 111 जीएसएस बनाए जाने की घोषणा की. इन जीएसएस के निर्माण से निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रयास सफल होंगे. भजनलाल सरकार की किसानों को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी एक साल में 50 हजार कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की है. इसके साथ ही पांच लाख घरेलू कनेक्शन देने की भी अहम घोषणा की. इस घोषणा के लिए सिस्टम इम्प्रूवमेंट का भी बजट में प्रावधान किया गया.

सूर्यघर योजना से बढ़ाया जाएगा निशुल्क बिजली योजना का दायरा:
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सूर्यघर योजना से निशुल्क बिजली योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी मंशा है कि जिन उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मिल रही है. उन्हें पीएम सूर्यघर योजना के माध्यम से 150 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाए. इसके लिए पीएम सूर्यघर योजना को "लीवरेज" करते हुए उपभोक्ताओं को फायदा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवार चरणबद्ध तरीके से सोलर पर शिफ्ट होंगे. नि:शुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा करती हूं.

2750 किमी के 9 एक्सप्रेस वे की घोषणा की:
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 2750 किमी के 9 एक्सप्रेस वे की घोषणा की. 60 हजार करोड़ की लागत आएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल वर्क कराए जाने की घोषणा की. 15 शहरों में रिंग रोड का काम हाथ में लिया जाएगा. 50 करोड़ रुपए की DPR तैयार होगी.

1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा:
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि 5830 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कार्य किए जाएंगे. गर्मियों में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए अगले वर्ष 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा की.

अगले साल दो लाख घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे:
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अगले साल दो लाख घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य कराए जाएंगे. जल जीवन योजना का समय 2028 तक बढ़ाया. संजीवनी प्रदान करने के लिए PM मोदी का धन्यवाद देना चाहती हूं. मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी शुरू करने की घोषणा की.