जयपुर: राजस्थान का बजट 2025-26 कल पेश होगा. कल सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. दीया कुमारी ने टीम फाइनेंस के साथ बजट को अंतिम रूप दिया है.
ACS (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव (वित्त, बजट) देबाशीष पृष्टि, नवीन जैन सचिव (वित्त व्यय) और FSR कुमारपाल गौतम की टीम ने बजट तैयार किया है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी की देखरेख में ग्रीन बजट तैयार किया गया है. बजट को अंतिम रूप देने के बाद फाइनेंस की टीम के साथ पारंपरिक फोटो खिंचाई.
वहीं राजस्थान विधानसभा बजट सत्र पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बहुत अच्छा बजट पेश करेगी और इसमें सबके लिए सब कुछ होगा. अब एक दिन में ही राजस्थान का बजट पेश किया जाएगा.
#Jaipur: प्रदेश का बजट 2025-26 कल
— First India News (@1stIndiaNews) February 18, 2025
कल सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश होगा बजट, उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी बजट...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanBudget2025 @RajGovOfficial @KumariDiya @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/2P4K8oA98x