राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, शांति धारीवाल बोले- आदमी की थाली पर महंगाई की मार पड़ी, पहले जैसे खाता था वैसा अब नहीं

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, शांति धारीवाल बोले- आदमी की थाली पर महंगाई की मार पड़ी, पहले जैसे खाता था वैसा अब नहीं

जयपुरः राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. विधायक शांति धारीवाल ने सदन में कहा कि जो सरकार मंत्रियों के खर्चे को नहीं जान पाएगी. वो क्या फाइनेंशियल अंदाजा लगा पाएगी. सोशल सर्विसेज में पैसे काट लिए गए. ये तो पहले इंजन की हालत है. दूसरे इंजन की क्या हालत ये भी मैं बताता हूं. 

भाजपा भ्रष्टाचारियों का आश्रम बन गया है. ये देश और प्रदेश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. अमेरिका में मंदी चालू हो गई है. उसका असर यहां भी है. चार लाख करोड़ के अधिक शेयर बांट दिए गए. जिनकी कीमत 18 लाख करोड़ रुपए थी. ये आंकड़े वैधानिक है.  

पहले जैसे खाता था वैसा अब नहींः
आदमी की थाली पर महंगाई की मार पड़ी है. पहले जैसे खाता था वैसा अब नहीं है. आपकी बाते हवा हवाई है. देश के 55% किसानों में से प्रत्येक किसान पर एक लाख का कर्ज है. केंद्र सरकार ने किसान के कर्जे का एक रुपया माफ नहीं किया. पहले उड़ता पंजाब था. अब उड़ता राजस्थान भी देख लेना. 

बड़ी विसंगति सामने आईः
अन्नपूर्णा रसोई के बारे में बजट प्रावधान किए. बड़ी विसंगति सामने आई. 250करोड़ रुपए का प्रावधान किया. लक्ष्य 3करोड़ 21लाख था. और आंकड़े करीब 23करोड़ अन्नपूर्णा थाली के दे दिए. मुझे सरकार की परफॉर्मेंस पर दुःख है. ये डबल इंजन सरकार का हाल है.