जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट जारी सत्र है.पहला प्रश्न डॉ.जसवंत यादव का लगा. बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण को लेकर सवाल किया. स्टैंड को आधुनिकतम बनाने से जुड़ा सवाल किया.
वहीं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रतिपक्ष की खाली कुर्सियों को राम राम करता था. लेकिन आज प्रतिपक्ष सदस्यों को बैठे देखकर अच्छा लगा. ऋतु बनावत के सवाल पर मंत्री ओटाराम देवासी ने जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से फॉरेस्ट और माइनिंग का एरिया है. डांग विकास क्षेत्र के विकास में पहले 50 करोड़ मिलते थे अब 100 करोड़ मिलेंगे. गांवों का विकास होगा.
डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय में रिक्त पद को लेकर विधायक गणेश घोघरा ने सवाल पूछा. मंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. एक भी पद स्वीकृत नहीं किया. छात्र छात्राएं पढ़ाई से वंचित रह गए. 50 प्रतिशत पदोन्नति से और सीधे भी पदों को भरने का काम करेंगे.
विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि व्याख्याता के पद कब तक भरेंगे कोई समय सीमा है क्या?' शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने विद्यालय क्रमोन्नत कर दिए. लेकिन व्याख्याता के पद नहीं भरे. आदिवासी इलाकों के साथ कांग्रेस सरकार ने अच्छा नहीं किया. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार आने के बाद बीजेपी ने घोषणा की थी पद भरने की.
घटिया निर्माण हुआ अधिकारियों की लापरवाही हुई :प्रताप सिंह सिंघवी
छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों को लेकर विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने सवाल करते हुए कहा कि घटिया निर्माण हुआ अधिकारियों की लापरवाही हुई.
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि छाबड़ा और छीपाबड़ौद के गांवों को जल जीवन मिशन से जोड़ा है. अब तक 48 गांवों में जो काम हुए थे इन्हीं की योजना बनी थी. शेष गांवों की टेंडर प्रक्रिया जारी की जाएगी. पाइप लाइन बिछाने के लिए काम में लिए गए 117 किमी रोड की मरम्मत की गई है. शेष में काम होगा, जहां घटिया निर्माण की शिकायत मिली है. जहां कामों में लापरवाही बरती गई वहां कमेटी बनाकर जांच की जाएगी. पिछली सरकार में भ्रष्टाचार हुआ था. जो भी दोषी अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमें आपका भाषण नहीं चाहिए.काम नहीं हुआ तो उन अधिकारियों पर कार्रवाई करें सवा साल हो गया आपकी सरकार को.
बजट के अभाव में छात्रवृत्ति पेंडिंग :उमेश मीणा
अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की बकाया छात्रवृत्ति को लेकर BAP विधायक उमेश मीणा ने सवाल करते हुए कहा कि बजट के अभाव में छात्रवृत्ति पेंडिंग है. 2 हजार से अधिक छात्रवृत्ति नहीं मिली. प्रतापगढ़ में अधिक समस्या सामने आई है. 78 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दोगे या नहीं ? ये पिछले पांच सालों का हाल है.
इसका जवाब देते हुए मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि बजट उपलब्धता की कमी के कारण ऐसा हुआ है. सीएम भजनलाल जी के प्रयास से केंद्र को पत्र लिखा गया है. 250 करोड़ केंद्र से प्राप्त हो गए है. आने वाले समय में किसी भी छात्र की छात्रवृत्ति पेंडिंग नहीं रहेगी. हमने पिछला बजट भी मांगा है.