जयपुर: प्रदेशवासियों को तेज सर्दी से 3 दिन और राहत नहीं मिलेगी. आज सुबह सीकर के फतेहपुर में तापमान माइनस 0.5 रिकॉर्ड किया गया है. पारा माइनस में जाने से खेत-खलिहानों में फिर से बर्फ जम गई है.
29 जनवरी से हवाओं में बदलाव से सर्दी से कुछ राहत की संभावना है. भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में कुछ जगह पर बादल छा सकते हैं. भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा में भी 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिरा है. कल चूरू, सीकर सहित शेखावाटी के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी रही.
वहीं 2 फरवरी से जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और एमपी में इसका असर दिखेगा. राजस्थान में उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है.वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राज्य के कुछ शहरों में बारिश भी हो सकती है.