VIDEO: भाजपा सरकार के एक साल पर कांग्रेस का पलटवार, गोविंद डोटासरा ने मुख्यमंत्री को खुले मंच पर बहस की दी चुनौती, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने के बाद आज प्रदेश कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस करके इस सरकार को पूरी तरह फेल बताया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीसीसी में प्रेस कान्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि जनता से किया गया कोई वादा पूरा नहीं किया और प्रदेश में कानून, किसान व युवाओं की स्थिति बहुत खराब है.

भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर जहां सरकार व भाजपा उपलब्धियां गिनाते हुए वर्षगांठ मना रही है, वहीं प्रदेश कांग्रेस ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में एक प्रेस कान्फ्रेंस करके सरकार की विफलताओं को गिनाया. डोटासरा ने कहा कि अब एक साल बाद सरकार का हिसाब करने का वक्त आ गया है, क्योंकि जनता से किए एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. बेरोजगारों का सपने दिखाए गए, लेकिन सरकार ने अपने स्तर पर एक भी नौकरी नहीं दी. डोटासरा ने सड़क, पानी, बिजली व स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को घेरा. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा शुरू किए गए 800 कामों की भाजपा सरकार ने समीक्षा की थी, लेकिन आज तक एक भी काम की समीक्षा पूरी नहीं कर सके. जूली ने कहा कि यह सरकार तो विधवाओं, दिव्यांगो व वृद्धजनों को पेंशन तक नहीं दे पा रही.

गोविंद डोटासरा के राज्य सरकार पर आरोप
अब सरकार का हिसाब करने का वक़्त आ गया
मुख्यमंत्री की प्रशासनिक पकड़ नहीं रही
800 कार्यो की समीक्षा करने का दावा किया था, एक भी समीक्षा का परिणाम नहीं आया
पिछले सरकार के समय से चल रहे काम रोक दिए गए
एक साल से सरकार ने काम होल्ड पर रख रखे है
प्रदेश में कानून व्यवस्था छिन्न छिन्न है
बजरी व खनन माफिया सक्रिय है, BJP के जनप्रतिनिधि इसमें शामिल है
नए जिलों को लेकर सरकार कुछ स्पष्ट नहीं कर पाई
इस कारण पूरा प्रशासनिक तंत्र ठप पड़ा है
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व कृषि मंत्री किरोड़ी मीना पर निशाना साधा
मुख्यमंत्री को सरकार के कामों पर खुली बहस की चुनौती दी
राइजिंग राजस्थान पर सवाल खड़े किए डोटासरा ने

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सरकार पर आरोप
कहा - सरकार ने जो वादे किए थे उनका क्या हुआ
100 दिन की कार्ययोजना कहां है
एक साल में सरकार ने अब तक क्या समीक्षा की
किसी एक भी समीक्षा कमेटी की रिपोर्ट आई क्या
यह सरकार पानी-बिजली नहीं दे सकी
हरियाणा के समान पेट्रोल डीजल की कीमत नहीं कर सके
सरकार बुजुर्ग व दिव्यांग को पेंशन नहीं दे सकी
"कुर्सी है, जनाजा तो नहीं है, कुछ कर नही सकते तो उतर क्यो नहीं जाते"

प्रदेश कांग्रेस ने इस मौके पर राज्य सरकार की एक साल की विफलताओं को लेकर वीडियो फिल्म भी बनाई. इस वीडियो फिल्म में मंत्री मदन दिवावर व किरोड़ीमीना के बयान भी दिखाए गए हैं. साथ ही उपराष्ट्रपति के बयान का जिक्र करते हुए किसानों का मुद्दा उठाया. डोटासरा व जूली ने एक पोस्टर भी जारी किया है. इस पोस्टर में जहां भाजपा सरकार की विफलताएं गिनाई गई हैं, वहीं 2018 से 2023 तक कांग्रेस सरकार की प्रमुख उपलब्धियां भी बताई गई. प्रेस कान्फ्रेंस में विधायक रोहित बोहरा ने राइजिंग राजस्थान को लेकर कई सवाल खड़े किए. बोहरा ने कहा कि राजस्थान की धरती का इस्तेमाल करके बिजली बनाई जाएगी, लेकिन वह राजस्थान के नहीं बल्कि गुजराती उद्योगपतियों के काम आएगी.