राजस्थान क्रिकेट संघ में घमासान, एडहॉक कमेटी के सदस्यों में गहराया विवाद, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी में अब खुलकर विवाद सामने आ गया है और भाजपा के दो नेता आमने सामने हो गए हैं. कैबिनेट मंत्री गजेंद्र खींवसर के बेटे धनंजय खींवसर ने एडहॉक कमेटी के कन्वीनर व भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी पर तालिबान की तरह काम करने के आरोप लगाए हैं, तो जवाब में बिहाणी ने कहा कि इन पर गाज गिरने वाली है, इसलिए ऐसी हरकत कर रहे हैं. सोमवार को कमेटी के छह में से चार सदस्यों ने मीटिंग करने का दावा किया और बिहाणी के फैसलों का नियम विरुदध बताया. देखिए यह रिपोर्ट

राज्य सरकार ने आरसीए की चुनी हुई कार्यकारिणी को भंग करके प्रदेश में क्रिकेट संचालन के लिए छह सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन किया था, लेकिन अब इस कमेटी के सदस्य ही आपस में झगड़ने लगे हैं. आरसीए की एडहॉक कमेटी दो फाड़ हो गई है और भाजपा के दो नेताओं ने दूसरे के खिलाफ मोर्चाा खोल दिया है. एक तरफ भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी है, तो दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह के बेटे व युवा भाजपा नेता धनंजय सिंह. धनंजय सिंह ने आज तीन अन्य सदस्यों के साथ एडहॉक कमेटी की मीटिंग करने का दावा किया और जयदीप बिहाणी पर गंभीर आरोप लगाए. धनंजय ने कहा कि बिहाणी आरसीए को उस तरह से चला रहे हैं जैसे अफगानिस्तान में तालीबानी. उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना नियम विरुद्ध फैसले किए. धनंजय के साथ धर्मवीर सिंह, हरीश सिंह व रतन सिंह भी मौजूद थे.

अब अपनी चमड़ी बचाने के लिए आरोप लगा रहेः
वहीं श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी ने इन आरोपों पर कहा कि ये लोग अब अपनी चमड़ी बचाने के लिए आरोप लगा रहे हैं. धनंजय सिंह व धर्मवीर सिंह ने गलत तरीके से चुनाव कराए, जिसके चलते उनके जिलों पर कार्रवाई होने जा रही है. संभावित कार्रवाई के कारण वे ऐसे आरोप लगा रहे हैं. मैं आरसीए में कोई राजनीति नहीं कर रहा. राजनीति तो हरीश, धर्मवीर व रतन सिंह कर रहे हैं. ये वे ही लोग है, जो पहले वैभव गहलोत का झंडा उठाते थे. ये लोग मौका देखकर पलटी मारने में माहिर हैं. मैं आरसीए में कोई गलत काम नहीं करने दूंगा.

खाने के पैकेट के बदले 5 लाख रुपए मांगेः
वहीं श्रीगंगानगर जिला संघ के सचिव विनोद सहारण ने बिहाणी की तरफ से मोर्चा खोलते हुए कहा कि कांग्रेसी लोग एडहॉक कमेटी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने एडहॉक कमेटी सदस्य धर्मवीर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मवीर ने खाने के पैकेट के बदले 5 लाख रुपए मांगे हैं. उन्होंने फूड पैकेट सप्लाई करने वाले का एक पत्र में दिखाया जो बिहाणी के नाम से लिखा हुआ है.

आरसीए एडहॉक कमेटी के सदस्यों के बीच चल रहे घमासान में अब राज्य खेल परिषद भी कूद पड़ी है. खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह ने भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ ही कार्रवाई करने का पत्र लिख दिया है. रजिस्ट्रार सहकारिता को तीन-चार शिकायतों का हवाला देकर एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह पहली बार है, जब खेल परिषद ने किसी खेल संघ की एडहॉक कमेटी में इतनी रुचि ली है.