जयपुर: जल संसाधन विभाग से जुड़ी खबर आ रही है. राजस्थान के सभी बांधों का रखरखाव शुरू हो गया है. 15 जून को मानसून की एंट्री को देखते हुए रखरखाव शुरू किया गया है.
गेटों के इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल पार्ट बदले जा रहे हैं. प्रदेश के बड़े बांधों में पिछले साल से ज्यादा पानी है. बीसलपुर बांध में वर्तमान में कुल भराव क्षमता का 60 प्रतिशत पानी है. मानसून अच्छा रहा तो इस बार भी बांध लबालब होगा. मई के अंत में होगी बांधों की स्थिति को लेकर बैठक होगी.