कल राजस्थान सरकार का बजट; मदन राठौड़ बोले- जनआंकाक्षाओं के मुताबिक होगा राजस्थान का बजट

कल राजस्थान सरकार का बजट;  मदन राठौड़ बोले- जनआंकाक्षाओं के मुताबिक होगा राजस्थान का बजट

जयपुर: राजस्थान का बजट 2025-26 कल पेश होगा. कल सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जनआंकाक्षाओं के मुताबिक राजस्थान का बजट होगा. 

बजट में सभी वर्गो से मिले सुझावों का समावेश होगा. केंद्र के बजट को आगे बढाने वाला राज्य का बजट साबित होगा. इस बजट में कुटीर उद्योगों को बढावा देने के लिए कई घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है. कॉलेज, स्कूल व तकनीकी शिक्षा को बढावा दिए जाने का रोडमैप इस बजट में दिखाई दे सकता है. हाल ही केंद्र सरकार का बजट भी ऐतिहासिक रहा इसमें MSME को बडी राहत दी गई.